मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज की खरीद एवं बिक्री समिति की बैठक आयोजित की गई अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि कॉलेज के संसाधनों का छात्रों को मिलने वाली अकादमिक एवं अन्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने में उपयोग हो, इस बैठक का उद्देश्य इसी पर विमर्श करना है प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू होने के बाद परिवर्तित सिलेबस के हिसाब से छात्रों के पाठ्यक्रम के सुचारू अध्यापन के लिए विभागों द्वारा प्रस्तावित आवश्यक समानों के क्रय के प्रस्ताव पर चर्चा किया गया
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन पर जोड़ दिया गया है, नए पाठ्यक्रम में भी वैल्यू एडेड कोर्स शामिल है, इसीलिए भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री तथा उस विषय पर विभागीय तथा अंतर्विभागीय समन्वय से सेमिनार, वर्कशॉप आदि आयोजित करने के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया गया
विभागों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी प्रस्तावों का अनुमोदन
प्रो राय ने कहा कि छात्रों के स्किल डेवलेपमेंट के लिए प्रैक्टिकल वर्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा सभी विषयों में प्रैक्टिकल कक्षाएं पाठ्यक्रम के अनुरूप सुचारू रूप से चले यह प्रयास किया जा रहा है प्रो राय ने कहा राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे परियोजनाओं में शामिल ऑडिटोरियम, गर्ल्स कॉमन रूम, ट्यूटोरियल ब्लॉक और टायलेट ब्लॉक्स का निर्माण अगले दो महीने में पूर्ण हो जाने की उम्मीद है, जिसके बाद कॉलेज के छात्रों को ये उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलने लगेगी उन्होंने कहा कि आज समिति द्वारा यहां पारित किए गए प्रस्तावों को अंतिम निर्णय और अनुमोदन के लिए विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा