कांटी / मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर के पाइप लाइन के लिए लंबित जमीन अधिग्रहण का मामला एवं कामगारों की समस्याओं को लेकर सोमवार को एनटीपीसी के सी ई ओ के साथ पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बैठक किया बैठक में पाइप लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण में हो रहे कठिनाइयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई प्रबंधन ने बैठक में पाइपलाइन बिछाने के लिए किसानों से शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा, जिसके आलोक में पूर्व मंत्री ने प्रबंधन से किसानों के साथ बैठकर उनके समस्याओं को सुनने एवं उनके शर्त पर जमीन अधिग्रहण करने की बात कहा
श्री कुमार को प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि पुराने यूनिट को कट जाने से इस परिसर में भारत सरकार व एनटीपीसी नया यूनिट लगाने पर विचार कर रही है
ऐसी स्थिति में यदि पाइपलाइन का काम पूरा हो जाता है तो कांटी थर्मल पावर में फिर से एक नया यूनिट लगेगा , वही यूनिट लगने पर स्थानीय लोगों एवं कामगारों को काम का अवसर प्राप्त होगा पूर्व मंत्री ने प्रबंधन के प्रस्ताव पर शीघ्र किसानों के साथ बैठक करा कर रास्ता निकालने का आश्वासन प्रबंधन को दिया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत मैं किसानों से बात कर प्रबंधन के साथ बैठक करूंगा तथा पाइपलाइन बिछाने का समस्या का निदान करने का प्रयास करूंगा बैठक में एनटीपीसी के सी ईओ एस मधु ,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन महेश सुधार प्रमुख रूप से शामिल थे श्री कुमार ने प्रबंधन से थर्मल पावर में कार्यरत कामगारों को छुट्टी एवं अन्य सुविधा जो पूर्व में मिल रहा था उसे बहाल करने का भी आग्रह किया