Sunday, May 19 2024

कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर देर शाम तक मंथन में जुटे रहे सीतामढ़ी डीएम व एसपी

FIRSTLOOK BIHAR 00:05 AM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा व पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मंगलवार को समाहरणालय में देर शाम तक बैठक कर कोविड नियमों का पालन को लेकर समीक्षा की। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन, कोरोना संक्रमण से संबधित स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट पर कार्रवाई, टीकाकरण एक्सप्रेस, अधिक से अधिक कोरोना जाँच बढ़ाने आदि को लेकर विस्तृत चर्चा किया। डीएम -एसपी ने कहा की लॉकडाउन की विस्तारित अवधि को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का प्रभावकारी अनुपालन करवाने को लेकर पूरी सख्ती बरतने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि सभी थानेदार लगातार गश्ती करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में 45 वर्ष एवं ऊपर के लोगो का टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन भेजकर ससमय टीकाकारण का कार्य करवायें। रेलवे एवं बस द्वारा बाहर से आने वाले विशेषकर बंगाल से बस एवम ट्रेन से आने वाले शत प्रतिशत यात्रियों की जाँच हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कराए जा रहे कोविड जांच की अधतन प्रविष्टि कोविड पोर्टल पर हर हाल में करना सुनिश्चित करें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में जाँच वाहन भेजकर कोरोना जांच करवाना सुनिश्चित करें। अभी जब संक्रमण दर घट रहा,इस समय हमें वेहद सतर्क रहना है,साथ ही लगातार काफी संख्या में जाँच भी करना है ।डीएम-एसपी ने कोरोना संक्रमण से संबधित स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्राप्त रिपोर्ट के आलोक में अविलम्ब स्थल वेरिफिकेशन कर सभी आवश्यक कदम उठाए। बैठक में डीडीसी तरनजोत सिंह, पीजीआरओ महेश कुमार दास,सिविल सर्जन डॉ राकेश,डीएमओ डॉ आरके यादव,डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Post