Friday, May 17 2024

इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल की ओर से आयोजित नव वर्ष समारोह में उपस्थिति ने एकता को दर्शाया

FIRSTLOOK BIHAR 22:15 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह में जिले के स्कूल निदेशकों के उत्साह ने यह संदेश दिया कि हम सब एक साथ हैं । एक प्लेटफार्म पर हैं और सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियम एवं कानूनों को ध्यान में रखते हुए स्कूल संचालित करेंगे। आने वाले वक्त में स्कूल के छात्रों एवं उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये इसका विशेष ख्याल हम रखेंगे। उक्त बातें प्रिस्टाइन स्कूल के निदेशक शरद लोहारी ने स्कूलों के निदेशकों व प्राचार्यो की एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल निदेशकों को यह समझना जरूरी है कि बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ ना हो। इसकी चिंता करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। किसी भी स्कूल द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसकी चिंता और इसका विशेष ध्यान इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स विशेष रूप से रखेगा। सरकार द्वारा प्राप्त गाइडलाइंस एसोसिएशन द्वारा हर स्कूल को समय-समय पर दिया जाता रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुन्ना सिंह, मोहन गुप्ता, रामनरेश प्रसाद डायरेक्टर ग्रीन फील्ड स्कूल, सुधांशु कुमार डायरेक्टर ग्रैंड व्यू स्कूल, भोला ठाकुर आदि उपस्थित थे

Related Post