Tuesday, May 21 2024

सरकारी विद्यालयों में संसाधनों का कराया जाएगा सर्वे

FIRSTLOOK BIHAR 00:04 AM बिहार

9361 उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही भौतिक सुविधाओं का होगा निरीक्षण

पटना : बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कौन सी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध है व बच्चों को और क्या-क्या सुविधाएं चाहिए, इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके साथ ही विभाग द्वारा राज्य के 9361 उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं का निरीक्षण और सत्यापन भी कराया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया।

प्रारंभिक विद्यालयों में भी भौतिक सुविधाओं का सर्वे

राज्य के 2948 उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं कक्षा की पढ़ाई चालू सत्र से आरंभ हो चुकी है। जबकि 2948 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं का सर्वेक्षण कराया जा चुका है। प्रारंभिक विद्यालयों में भी भौतिक सुविधाओं का सर्वे कराया जाएगा ताकि बच्चों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। विद्यालय भवनों की स्थिति, कक्षाओं, पुस्तकालय, कॉमन रूम, शौचालय, बेंच समेत अन्य फर्नीचर आदि सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर कमेटी गठित की गई है।

Related Post