Tuesday, May 21 2024

माओवादी के नाम पर पूर्व नगर अध्यक्ष से मांगी 20 लाख की रंगदारी

FIRSTLOOK BIHAR 00:06 AM बिहार

झाझा(जमुई): माओवादी के नाम पर जमुई के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है। मामले को लेकर संजय सिन्हा ने स्थानीय थाने में संदीप यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। संदीप नामक व्यक्ति ने पूर्व अध्यक्ष को अलग-अलग नंबर से कई बार फोन कर रंगदारी की मांग की और सोमवार को पैसा पहुंचाने की बात कही थी। बताया जाता है कि रविवार की शाम से अज्ञात नंबर से पूर्व अध्यक्ष के मोबाइल पर फोन आना शुरु हुआ। फोन करने वाले ने अपना नाम संदीप यादव बताया और कहा कि माओवादी संगठन से बोल रहे हैं।

पैसा नहीं देने पर पुत्र की हत्या कर देने की दी धमकी

फोन पर तथाकथित माओवादी ने पूर्व अध्यक्ष से कहा कि जहां तुम्हारा पुत्र पढ़ाई कर रहा है जानते हैं। इकलौता बेटा है इसलिए 12 लाख रुपया जल्द पहुंचा दो। जिस पर पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पैसा कहां पहुंचाना है, उसके लिए जगह बताएं। इस दौरान देर रात तक तथाकथित माओवादी फोन कर पैसे की मांग करता रहा। अब उसने 20 लाख रुपये की मांग की है, नहीं देने पर पूर्व अध्यक्ष को उनके पुत्र की हत्या करने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने घटना की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज करने की बात कही है। साथ ही मामले की जांच शुरु करने की भी बात कही है। उक्त घटना से पूर्व नगर अध्यक्ष का पूरा परिवार दहशत में है। नगर में यह खबर आग की तरह फैल गई है। सोमवार को भी पूर्व अध्यक्ष को फोन कर रंगदारी मांगी गई है।

Related Post