Tuesday, May 21 2024

मुजफ्फरपुर के बोचहां सहित देश के चार विधानसभा व एक लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव का मतदान 12 अप्रैल को

FIRSTLOOK BIHAR 23:51 PM बिहार

नई दिल्ली :  केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में खाली हुए चार विधानसभा व एक लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने की तारीख की घोषणा कर दी है. 12 अप्रैल को एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. इसमें पश्चिम बंगाल का आसनसोल लोकसभा सीट , छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की भी एक-एक विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. 16 अप्रैल को चुनाव के नतीजे सामने आए जाएंगे.

चुनाव आयोग के घोषणा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होना है. यहां से बाबुल सुप्रियो सांसद थे लेकिन वो बीजेपी छोड़कर टीएमसी में चले गए जिस वजह से उनको संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा, इस वजह से वहां पर उपचुनाव हो रहा है. इसके साथ ही बंगाल की बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर में विधानसभा के उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 17 मार्च, नामांकन की आखिरी तारीख- 24 मार्च ,नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 28 मार्च , मतदान की तारीख- 12 अप्रैल व मतगणना की तारीख- 16 अप्रैल तय की गई है.

Related Post